पलामू टाइगर रिजर्व में तालाब के किनारे मिला हाथी के बच्चे का शव, मौत के कारणों की जांच शुरू

पलामू टाइगर रिजर्व के सैदुप जंगल में हाथी के बच्चे की मौत हो गयी है. हाथी का नर बच्चे की गिरने की वजह से मौत हुई है. हाथी की उम्र करीब छह माह बतायी जा रही है. उसके शरीर पर गहरे घाव के निशान थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2023 5:26 PM

संतोष, बेतला. पलामू टाइगर रिजर्व (Palamu Tiger Reserve) के सैदुप जंगल में हाथी के बच्चे की मौत हो गयी है. हाथी का नर बच्चे की गिरने की वजह से मौत हुई है. हाथी की उम्र करीब छह माह बतायी जा रही है. उसके शरीर पर गहरे घाव के निशान थे. हाथी के बच्चे का शव तालाब के पास देखा गया. बताया जा रहा है कि वह हाथी का बच्चा एक तालाब में पानी पीने के लिए ऊंचाई से उतर रहा था. इसी दौरान वह गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में वहीं उसकी मौत हो गयी.

शुक्रवार देर शाम वनकर्मियों ने गश्ती के दौरान शव को देखा. इसके बाद वन विभाग की टीम वहां पहुंची और हाथी के बच्चे के शव को अपने कब्जे में लिया. बाद में डॉ प्रमोद कुमार, डॉ अनिल केरकेट्टा और मीरा सिन्हा ने हाथी के बच्चे के शव का पोस्टमार्टम किया. शव का पोस्टमार्टम किये जाने के बाद उसे दफना दिया गया. डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि हाथी के शरीर पर गहरे चोट का निशान था. इससे यह स्पष्ट होता है कि गिरने की वजह से उसे गंभीर चोट लगी थी.

Also Read: पलामू टाइगर रिजर्व में 11 हजार वोल्ट का करंट लगाकर एक हाथी को मारा, दो आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

डॉ कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि हाथी के बच्चे की डूबने से मौत नहीं हुई है, क्योंकि तालाब में करीब डेढ़ फीट ही पानी था. हाथी के विसरा (फेफड़ा, लिवर, हर्ट, किडनी ) आदि को सुरक्षित करके जांच के लिए रांची वेटरनरी कॉलेज भेज दिया गया है. इस संबंध में पलामू टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया कि हाथी के बच्चे की मौत किस परिस्थिति में हुई है, इसकी पूरी जांच करायी जा रही है. संभवत: हाथी के बच्चे की मौत गिरने की वजह से ही हुई है.

Next Article

Exit mobile version