पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, इस वजह से हुआ था मर्डर, 7 गिरफ्तार

Soma Munda Murder Case: खूंटी के पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. SIT ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जमीन विवाद को हत्या की वजह बताया गया है, जबकि शूटर अब भी फरार हैं.

By Sameer Oraon | January 13, 2026 7:33 PM

Soma Munda Murder Case: खूंटी पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस द्वारा गठित एसआईटी की टीम ने कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी है. उनका कहा कि जमीन विवाद मामले में घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि शूटर अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी है.

गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार की अपनी संलिप्तता

खूंटी के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने सोमा मुंडा हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार आरोपियों में बाहा मुंडा (29 साल), देवा पाहन (63 साल), अनिश मुंडा (31 साल), रविया पाहन (39 साल), रमेश्वर संगा (25 साल), पंकज कुमार शर्मा (45 साल), देवव्रत नाथ शाहदेव शामिल हैं. इनमें से एक को छोड़कर सभी लोग खूंटी जिले के ही रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों में से एक का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है. उनके खिलाफ कई थानों में केस दर्ज है. सभी के पास से विभिन्न कंपनियों के 7 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.

Also Read: दुआओं में छिपी माता-पिता की उम्मीद, 12 दिन से लापता अंश-अंशिका का सुराग नहीं, हनुमान जी के आगे जल रहा दिया

7 नवंबर को कर दी गयी थी सोमा मुंडा की हत्या

गौरतलब है कि 5 दिन पहले 7 नवंबर को पड़हा राजा सोमा मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिसके बाद हत्या के विरोध में उसके दूसरे दिन खूंटी बंद कर दिया गया. जिसमें पक्ष-विपक्ष के कई नेता शामिल हुए. मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी मनोज कौशिक ने एसआईटी का गठन कर एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया. साथ ही सदर थाना के प्रभारी मोहन कुमार को सस्पेंड कर उनकी जगह अशोक सिंह को जिम्मेदारी दी गयी. वह खुद खूंटी जाकर परजनों से मिले थे और एसपी से मामले की जानकारी ली थी.

Also Read: झारखंड बीजेपी को कल मिलेगा नया कप्तान, इस बड़े नेता का अध्यक्ष बनना तय!