पश्चिम बंगाल के इन इलाकों में घना कोहरे का अलर्ट, IMD ने बताया- अगले 7 दिन तक कैसा रहेगा मौसम
पश्चिम बंगाल के मौसम में थोड़ा सा बदलाव देखा गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान तापमान में वृद्धि देखी गयी है. कोलकाता के अलीपुर स्थित मौसम विभाग ने आगामी 7 दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें कुछ दिनों तक उत्तर और दक्षिण बंगाल में कोहरा छाये रहने की उम्मीद जतायी गयी है. बंगाल के किस इलाके में मौसम कैसा रहने वाला है, यहां जान लें.
पश्चिम बंगाल में मंगलवार को न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी है. इसकी वजह से राज्य में सर्दी में मामूली कमी आयी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है. आईएमडी ने कहा है कि अगले 7 दिन के दौरान जिलों के न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. आईएमडी ने कहा कि सुबह के समय जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रह सकता है. इस दौरान कहीं बारिश होने की संभावना नहीं. मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहेगा.
5 दिन तक सामान्य से 2-3 डिग्री कम रहेगा तापमान
राजधानी कोलकाता के अलीपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने अपने मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 5 दिन तक पश्चिम बंगाल में गंगा के आसपास के इलाकों में तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है. वहीं, पहाड़ी पर्यटन स्थल दार्जिलिंग में रात का तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कुछ दिन पहले के 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तापमान के मुकाबले काफी अधिक है.
दार्लिजिंग के पहाड़ी इलाकों का तापमान 3.4॰ सेंटीग्रेड
इतना ही नहीं, दार्जिलिंग जिले के ऊपरी इलाकों में पहाड़ी क्षेत्र का सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, तो राज्य के मैदानी इलाकों में कूचबिहार सबसे ठंडा स्थान रहा. कूचबिहार का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अन्य स्थानों पर भी न्यूनतम तापमान काफी कम रहा, जिनमें बांकुरा (9.4), जलपाईगुड़ी (9.5), श्रीनिकेतन (9.7) और कल्याणी (9.7 डिग्री सेल्सियस) शामिल हैं.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कोलकाता का सबसे कम न्यूनतम पारा अलीपुर में
आईएमडी ने बताया है कि मंगलवार को कोलकाता में सबसे कम न्यूनतम तापमान अलीपुर में रिकॉर्ड किया गया. अलीपुर का न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि यहां बुधवार को सुबह में हल्का कोहरा छाया रह सकता है. कुहासे की वजह से मालदा में दृश्यता 500 मीटर से 1000 मीटर के बीच रही.
24 घंटे के दौरान बंगाल के मौसम का हाल
- दक्षिण बंगाल के बांकुड़ा में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया.
- उत्तर बंगाल में कूचबिहार के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया.
- उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग में पहाड़ पर न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया.
- कोलकाता के अलीपुर में न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया.
- मालदा जिले में हल्का कुहासा रहा, दृश्यता 500 से 1000 मीटर तक रही.
अगले 5 दिन तक कैसा रहेगा बंगाल का मौसम?
- मौसम विभाग ने कहा है कि अभी बंगाल में मौसम से जुड़ी कोई विशेष परिस्थिति बनती नहीं दिख रही है. 15 जनवरी सुबह साढ़े आठ बजे से 16 जनवरी सुबह साढ़े आठ बजे तक उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग और उत्तर दिनाजपुर जिले में घना कोहरा का अलर्ट जारी किया गया है.
- 16 जनवरी से 17 जनवरी तक दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, मालदा, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, हुगली, बीरभूम, पूर्व बर्धमान, पश्चिम बर्धमान में घना कोहरा छाये रहने की उम्मीद है.
- 17 से 18 जनवरी तक दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, मालदा, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, हुगली, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व बर्धमान और पश्चिम बर्धमान के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
अगले 3 दिन तक दक्षिण बंगाल में कहां छाया रहेगा कोहरा?
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दिन 3 तक दक्षिण बंगाल के जिलों में एक-दो जगहों पर और उसके बाद 2 दिन तक कुछ जगहों पर सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा. दृश्यता 1000 से 200 मीटर के बीच रह जाने की उम्मीद है.
उत्तर बंगाल में 2 दिन तक 1000 मीटर से कम रहेगी दृश्यता
आईएमडी ने यह भी कहा है कि अगले 2 दिन तक उत्तर बंगाल के जिलों में एक या दो जगहों पर और उसके बाद 3 दिन तक कई जगहों पर सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रह सकता है. इस दौरान कोहरे की वजह से दृश्यता घटकर 200 मीटर से 999 मीटर रहने की संभावना है.
कुहासे के दौरान सावधानी बरतने की सलाह
कुहासे के मद्देनजर लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह मौसम विभाग की ओर से दी गयी है. इसमें बताया गया है कि आने वाले 7 दिनों में पश्चिम बंगाल के न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.
बंगाल में प्रमुख जगहों के न्यूनतम तापमान
| वेदर स्टेशन | न्यूनतम तापमान |
|---|---|
| दार्जिलिंग पीटीओ (ओल्ड) | 03.4 डिग्री सेंटीग्रेड |
| दार्जिलिंग | 07.4 डिग्री सेंटीग्रेड |
| तादोंग | 07.6 डिग्री सेंटीग्रेड |
| गंगटोक | 08.1 डिग्री सेंटीग्रेड |
| कूचबिहार | 08.6 डिग्री सेंटीग्रेड |
| पुंडिबाड़ी एएमएफयू | 09.0 डिग्री सेंटीग्रेड |
| कलिम्पोंग एएमएफयू | 09.0 डिग्री सेंटीग्रेड |
| बांकुड़ा | 09.4 डिग्री सेंटीग्रेड |
| जलपाईगुड़ी | 09.5 डिग्री सेंटीग्रेड |
| श्रीनिकेतन | 09.7 डिग्री सेंटीग्रेड |
| कल्याणी | 09.7 डिग्री सेंटीग्रेड |
| रायगंज | 09.9 डिग्री सेंटीग्रेड |
| अलीपुरदुआर | 10.0 डिग्री सेंटीग्रेड |
| कलिम्पोंग | 10.0 डिग्री सेंटीग्रेड |
इसे भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल में तापमान में गिरावट, दार्जिलिंग की तरह पुरुलिया में पड़ी सर्दी, 6 साल बाद ऐसी ठंड
Bengal Weather: ठंडी हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी, दार्जिलिंग में पारा 2°C से नीचे
उत्तर बंगाल में घने कोहरे का साया, अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम? जानें IMD का ताजा अपडेट
