Beauty Tips: महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की तरह काम करती हैं ये सस्ती चीजें, रिजल्ट देखकर रह जाएंगे हैरान
Beauty Tips: खूबसूरत और ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए अब महंगे और केमिकल लोडेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. आपके किचन में ही मौजूद कुछ चीजें आपकी स्किन के लिए ठीक एक महंगी क्रीम की तरह काम करते हैं.
Beauty Tips: हर किसी की यह चाहत होती है कि उसकी त्वचा हमेशा खूबसूरत और ग्लोइंग बनी रहे. इसके लिए अक्सर हम मार्केट में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो न सिर्फ महंगे होते हैं बल्कि कई बार केमिकल्स से भी भरे होते हैं. महंगी कीमत और स्किन खराब होने के डर के कारण हम इनका नियमित इस्तेमाल नहीं कर पाते. अगर आपके साथ भी यही समस्या है, तो आज का यह आर्टिकल खास आपके लिए है. आज हम आपको घर पर ही मौजूद कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो महंगी क्रीम या फेस पैक की तरह ही काम करती हैं. जब आप इन चीजों का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करेंगे तो आपकी स्किन निखरी, मॉइस्चराइज्ड और नैचुरली हेल्दी बन जाएगी. चलिए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.
शहद है नैचुरल मॉइस्चराइजर
अगर आप अपने चेहरे पर शहद का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल हो सकती है. यह सिर्फ खाने में मीठा नहीं होता है बल्कि आपकी स्किन के लिए भी यह एक तरह से नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है. शहद में एंटी-बैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टीज पाए जाते हैं. जब आप इसका इस्तेमाल अपने चेहरे पर करते हैं तो आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है. इसके लिए आपको थोड़े से दही में शहद को मिलाकर एक फेस पैक तैयार कर लेना है और इसे चेहरे पर लगा लेना है. यह नेचुरल फेस पैक आपकी स्किन को अंदर से नमी देता है एयर डलनेस और ड्राइनेस की समस्या को खत्म भी करता है.
नेचुरल ग्लो के लिए हल्दी
हल्दी का इस्तेमाल सदियों से स्किनकेयर रूटीन में किया जाता रहा है क्योंकि इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज पाए जाते हैं. जब आप हल्दी का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करते हैं तो आपके चेहरे की रंगत निखरती है. इसके अलावा हल्दी आपके चेहरे पर मौजूद पिंपल्स और दाग-धब्बों को भी कम करने में मदद करता है. इस फेस पैक को तैयार करने के लिए आपको दही में हल्दी मिलाकर हफ्ते में 2 से 3 बार इसे अपने चेहरे पर लगाना है.
स्किन की सफाई के लिए नींबू
आपकी स्किन के लिए नींबू को काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-सी पाया जाता है जो आपकी स्किन को साफ करने के साथ ही फ्रेश भी बनाता है. जब आप चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल करते हैं तो इससे डार्क स्पॉट्स और दाग-धब्बे देखते ही देखते कम होने लगते हैं. आपको सिर्फ इस बात का ख्याल रखना है कि जब आप चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल करते हैं तो इसके ठीक बाद धूप में न निकलें.
डार्क सर्कल्स के लिए आलू का इस्तेमाल
अगर आपके आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स और सूजन की समस्या से जूझ रहे हैं तो आलू का इस्तेमाल करना आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. डार्क सर्कल्स और सूजन से छुटकारा पाने के लिए आलू का रस निकाल लें या फिर इसे पतले स्लाइस में काटकर अपनी आंखों पर करीबन 15 मिनट रखकर छोड़ दें. इसके इस्तेमाल से आंखों की थकान दूर होती है और साथ ही डार्क सर्कल्स भी कम होते हैं
ओट्स का इस्तेमाल नेचुरल स्क्रब की तरह
अगर आप अपनी स्किन को डीप क्लीन करना चाहते हैं और चेहरे पर मौजूद डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको ओट्स का इस्तेमाल जरूर करके देखना चाहिए. जब आप ओट्स को चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ते हैं तो डेड स्किन सेल्स आसानी से साफ हो जाते हैं. किचन में मौजूद ओट्स आपकी त्वचा को सॉफ्ट और फ्रेश बनाने में भी मदद करता है. अगर चाहें, तो आप ओट्स में दही या शहद मिलाकर एक असरदार फेस पैक भी तैयार कर सकते हैं.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.
