Vastu Tips: कर्ज और पैसों की तंगी को जड़ से खत्म करेंगे वास्तु के ये 5 आसान उपाय, आर्थिक मजबूती के लिए जरूर अपनाएं ये टिप्स

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में बताये गए उपाय कोई चमत्कार नहीं हैं, लेकिन अगर इन्हें सही तरीके से अपनाया जाए तो ये जीवन में पॉजिटिव बदलाव जरूर ला सकते हैं. आज हम आपको जिन वास्तु के उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं उन्हें अपनाकर न केवल कर्ज और आर्थिक तनाव कम किया जा सकता है, बल्कि घर में सुख-शांति और समृद्धि भी बढ़ाई जा सकती है.

By Saurabh Poddar | January 13, 2026 5:21 PM

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में गहरा महत्व बताया गया है. कहा जाता है कि अगर किसी भी कार्य को करने से पहले या उसे करते समय वास्तु शास्त्र में बताए गए नियमों का पालन किया जाए, तो उसके नतीजे सुखद और समृद्ध होते हैं वहीं, इन नियमों को नजरअंदाज करने पर इसके नकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं. वास्तु शास्त्र में कर्ज और पैसों से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी कई उपाय बताए गए हैं. मान्यता है कि अगर इन उपायों को सही तरीके से अपनाया जाए तो न सिर्फ कर्ज की समस्या से राहत मिलती है, बल्कि बेवजह होने वाले खर्चों पर भी रोक लगती है. साथ ही पैसों की तंगी के कारण होने वाले मानसिक तनाव से भी काफी हद तक छुटकारा पाया जा सकता है. तो आइए जानते हैं वास्तु के उन उपायों के बारे में जिन्हें अपनाकर आप अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर और मजबूत बना सकते हैं.

घर की साफ-सफाई पर दें खास ध्यान

वास्तु शास्त्र में घर की साफ-सफाई पर काफी जोर दिया गया है. जानकार बताते हैं कि घर में गंदगी होना या फिर टूटी-फूटी और बेकार की चीजें जमा होने की वजह से निगेटिव एनर्जी भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है. इस तरह की एनर्जी आपके पैसों पर काफी बुरा असर डालती हैं. वास्तु के जानकार बताते हैं कि आपको अपने घर के उत्तर और पूर्व दिशा को हमेशा ही साफ और खुला हुआ रखना चाहिए. इसके अलावा आपको घर पर मौजूद पुराने अखबार, खराब इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और टूटे हुए बर्तनों को भी घर से बाहर निकाल देना चाहिए. यह छोटा सा उपाय घर में पॉजिटिव एनर्जी के फ्लो को बढ़ाता है और पैसों से जुडी दिक्कतों को कम भी करता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: 24 घंटे में घर बन जाएगा पॉजिटिव एनर्जी का केंद्र, वास्तु के ये छोटे उपाय कर सकते हैं बड़े चमत्कार

सही दिशा में रखें तिजोरी और अलमारी

अगर आप लाख कोशिशें कर रहे हैं लेकिन फिर भी आपके हाथों में पैसे टिक नहीं रहे हैं तो आपको यह उपाय करके देखना चाहिए. इसके लिए आपको घर पर मौजूद तिजोरी या अलमारी को दक्षिण दिशा में लाकर कुछ इस तरह से रख देना चाहिए कि उसका जो मुख है वह उत्तर दिशा की तरफ खुले. मान्यताएं हैं कि जो उत्तर दिशा होती है वह धन के देवता कुबेर को दिशा होती है. इस छोटे से उपाय को अपनाकर आप होने वाले खर्चों पर कंट्रोल पा सकते हैं और साथ ही कर्ज की समस्या से छुटकारा पाने में भी आपको आसानी होती है.

किचन और गैस चूल्हे का वास्तु सुधारें

जानकार बताते हैं कि अगर किचन का वास्तु बिगड़ गया हो तो इसकी वजह से भी आपको पैसों से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन हमेशा ही दक्षिण पूर्व दिशा में होना चाहिए. इसके अलावा जब आप गैस या चूल्हे पर खाना बना रहे हों तो आपका मुख पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए. आपको इस बात का भी ख्याल रखना है कि किचन गंदा न हो और न ही उसमें टूटे हुए बर्तन मौजूद हों. यह छोटा सा उपाय फिजूलखर्ची को रोकता है और आपको पैसों से जुड़ी दिक्कतें नहीं होने देता.

यह भी पढ़ें: Bedroom Vastu Tips: सोते समय सिरहाने रखी ये चीजें बिगाड़ देती हैं सेहत, देखते ही देखते शरीर बन जाता है बीमारियों का घर

पानी का रिसाव तुरंत ठीक कराएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर पर मौजूद किसी नल से पानी टपक रहा है या फिर बेवजह पानी का रिसाव हो रहा है तो आपको उसे नजरअंदाज करने की गलती नहीं करनी चाहिए. वास्तु के अनुसार घर पर पानी का बहना पैसों के बहने का संकेत माना जाता है. अगर आप इस समस्या से समय रहते छुटकारा नहीं पा लेते हैं तो आपके खर्चे अचानक बढ़ सकते हैं और साथ ही आप पर कर्ज का बोझ भी बढ़ सकता है.

पूजा स्थल को रखें साफ और पवित्र

वास्तु के जानकार घर के पूजा स्थल को एनर्जी का मुख्य केंद्र बताते हैं. यह एक मुख्य कारण है कि आपको इस जगह को जितना हो सके साफ और शांत रखना चाहिए. अगर पूजा स्थल में टूटी हुई मूर्तियां हैं, खराब और फटी हुई तस्वीरें हैं तो उन्हें तुरंत उस जगह से हटा दें. इसके अलावा जब आप हर शाम इस जगह पर दीया जलाते हैं और नियमित रूप से पूजा करते हैं तो आपको मानसिक शांति का भी अनुभव होता है. इसके अलावा यह छोटा सा उपाय पैसों से जुड़ी दिक्कतों को भी धीरे-धीरे खत्म करने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: रात के समय कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां? ज्यादातर लोग अनजाने में बुला रहे हैं परेशानियां

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.