बारातियों से भरी गाड़ीदुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत
मेढ़ारी मोड़ के पास बुधवार की देर रात बारातियों से भरी सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
लातेहार.थाना क्षेत्र के ओरसा घाटी के मेढ़ारी मोड़ के पास बुधवार की देर रात बारातियों से भरी सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में दो बारातियो की मौत हो गयी, जबकि आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. बारात ओरसा पंचायत के चीरापोठ गांव से नेतरहाट थाना क्षेत्र के बेलवार गांव लौट रही थी. इसी दौरान रात के नौ बजे मेढ़ारी मोड़ के पास सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें हेलारियुस बेंग (45) पिता-स्व जुनस बेंग और सुनील नगेसिया (40) पिता-एलियस नगेसिया की मौके पर मौत हो गयी. वहीं धर्मपाल नगेसिया, लवकुश कुमार, सतपाल नगेसिया, अर्जुन नगेसिया, अनूप नगेसिया, अनीता नागेसिया, बिनसरी देवी व सुनीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में कई की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. दुर्घटना के बाद मेंढारी गांव के ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद धर्मपाल नगेसिया, लवकुश कुमार, सतपाल नगेसिया, अर्जुन नगेसिया व अनूप नगेसिया का प्राथमिक इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया गया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेजा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
