भाजपा मंडल ने स्वच्छता अभियान चलाया
भाजपा मंडल ने स्वच्छता अभियान चलाया
बरवाडीह. प्रखंड भाजपा मंडल ने मंगलवार को मंडल महामंत्री मनोज प्रसाद के नेतृत्व में प्रखंड के सभी महापुरुषों की प्रतिमा एवं चौक की सफाई करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान स्वामी विवेकानंद चौक, सुभाष चौक, भीमराव अंबेडकर चौक, बिरसा मुंडा एवं सुभाष चौक की साफ-सफाई की गयी. वहीं लोगों को स्वच्छता अभियान के तहत जागरूक किया. महापुरुषों की प्रतिमा स्थल के आसपास के लोगों से उक्त स्थल पर किसी भी तरह की गंदगी नहीं फैलाने की अपील की. मौके पर उपेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र जायसवाल, कन्हाई प्रसाद, जिला परिषद पूर्वी कन्हाई सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, दीपक तिवारी, दिलीप पासवान, मनोज यादव, विनय चंदेल, विमलेश पासवान, जगन्नाथ राम, अतुल कुमार सिंह, रंजीत कुमार, अंकुश कुमार गुप्ता, मंटू कुमार सिंह, आकाश राम, शंभू कुमार समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे. राजेंद्र प्रसाद साहू की द्वितीय पुण्यतिथि कल, जुटेंगे लोग
बालूमाथ़ प्रखंड के प्रसिद्ध समाजसेवी, कोयला व्यवसायी सह लातेहार जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष स्व राजेंद्र प्रसाद साहू की दूसरी पुण्यतिथि गुरुवार 14 अगस्त को मनायी जायेगी. इसमें लातेहार जिला समेत अन्य जिलों से काफी संख्या में लोग शामिल होंगे. उक्त जानकारी उनके पुत्र रोशन कुमार गुप्ता ने दी. बताया कि भामाशाह नगर स्थित तेली टोला में 14 अगस्त को शोक सभा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा. उन्होंने आम लोगों ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है. बताते चलें कि स्व साहू को अज्ञात लोगों ने 12 अगस्त 2023 को गोली मार दी थी. इलाज के दौरान 14 अगस्त को उनका निधन हो गया था. वे सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
