बीमार बकरियों के वितरण से लाभुक परेशान

बीमार बकरियों के वितरण से लाभुक परेशान

By SHAILESH AMBASHTHA | August 11, 2025 9:11 PM

महुआडांड़. प्रखंड में पशुधन योजना के तहत आठ अगस्त को पशु चिकित्सा केंद्र से पांच लाभुकों के बीच पांच यूनिट बकरी का वितरण किया गया. एक यूनिट में चार बकरियां और एक बकरा शामिल है. योजना के तहत 75 प्रतिशत अनुदान दिया गया, पर वितरण की गयी बकरियां मानक के अनुरूप नहीं हैं. लाभुकों का आरोप है कि 25 सौ रुपये लेकर उन्हें बीमार बकरियां दी गईं. परहाटोली पंचायत के नगर प्रतापपुर की लाभुक कमला देवी ने बताया कि दो साल पहले फार्म भरा था, लेकिन अब जो बकरियां मिलीं उनमें एक मरने की कगार पर है और बाकी भी बीमार हैं. नगर प्रतापपुर की कमलेश्वरी देवी ने कहा कि इस क्षेत्र में पाले जाने वाली नस्ल की बजाय बाहर के नस्ल की बकरियां दी गयीं हैं, जिनके यहां जीवित रहने की संभावना कम है. ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से गुणवत्तापूर्ण बकरियां उपलब्ध कराने की मांग की है. निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं करें

लातेहार. जिला समाहरणालय में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, पथ निर्माण प्रमंडल एवं राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम के कार्यों की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं करने का निर्देश सभी कार्यपालक अभियंताओं को दिया. उन्होंने लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को दिया. समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि जन उपयोगी योजनाओं के क्रियान्वयन में तत्परता बरतें तथा योजनाएं समय पर पूर्ण हों. साथ ही यह सुनिश्चित करें कि गुणवत्ता में कोई कमी न हो. बैठक में कार्यपालक अभियंता कमलेश कुमार, प्रभाकर सिंह, प्रदीप सिंह समेत कई अभियंता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है