आधारभूत संरचना से संबंधित समीक्षा बैठक हुई
आधारभूत संरचना से संबंधित समीक्षा बैठक हुई
लातेहार. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आधारभूत संरचना से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने पूर्व के बैठक में लिये गये निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की समीक्षा की. उपायुक्त ने पीवीयूएनएल, बनहर्दी, चक्ला कोल ब्लॉक सहित अन्य परियोजनाओं के द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए एफआरए, एनओसी, जमीन अधिग्रहण सहित लंबित मामलों की जानकारी ली. उपायुक्त ने जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए उनके निष्पादन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिये. उपायुक्त ने अंचलवार अंचल अधिकारियों से उनके क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं में भूमि सहित अन्य मामलों के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी लेने के बाद मामलों पर कार्रवाई करते हुए ससमय उनका निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, एसडीओ अजय कुमार रजक, डीटीओ उमेश मंडल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत कोल कंपनियों के अधिकारी उपस्थित थे. दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे गारू प्रखंड के मुखिया
लातेहार. स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम को देखने के लिए जिले के गारू प्रखंड अंतर्गत कार्रवाई पंचायत के मुखिया सुनेश्वर सिंह को विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ है. मुखिया श्री सिंह को यह सम्मान उनके द्वारा ग्राम स्तर पर किये गये उत्कृष्ट कार्यों, जनहित में सतत प्रयासों और विकास कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रदान किया गया है. उनके कार्यों ने न केवल ग्राम कार्रवाई बल्कि पूरे जिले में एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया है. मौके पर जिला प्रशासन ने मुखिया श्री सिंह को बधाई देते हुए इसे लातेहार जिले के लिए गर्व का विषय बताया है और उम्मीद जतायी है कि उनके प्रयास भविष्य में भी ग्रामीण विकास के क्षेत्र में नयी ऊचांइयां स्थापित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
