खेलो झारखंड के तहत कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

कोडरमा जिला कुश्ती संघ एवं जिला शिक्षा परिषद कोडरमा के संयुक्त तत्वाधान में सीएच प्लस टू हाई स्कूल तिलैया में हुआ.

By ANUJ SINGH | October 6, 2025 8:50 PM

झुमरीतिलैया. खेलो झारखंड जिला स्तरीय एवं सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन कोडरमा जिला कुश्ती संघ एवं जिला शिक्षा परिषद कोडरमा के संयुक्त तत्वाधान में सीएच प्लस टू हाई स्कूल तिलैया में हुआ. इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के लगभग 150 बालक-बालिका एवं महिला-पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के आधार पर कोडरमा जिला कुश्ती टीम का गठन किया जायेगा. राज्य स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता रांची के खेलगांव में 18 और 19 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा. झारखंड राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. प्रतियोगिता का उदघाटन सीएच हाई स्कूल के प्राचार्य कृष्णकांत तिवारी, कोडरमा जिला कुश्ती संघ के सचिव आकाश कुमार सेठ, कोषाध्यक्ष इशा कुमारी, विज्ञान शिक्षक शशि कुमार, शारीरिक शिक्षक दिनेश कुमार सिंह और कांग्रेस भारती ने बजरंगबली के फोटो पर माल्यार्पण संयुक्त रूप से किया. रेफरी अतुल आनंद, सौरव पाठक, मित्तल कुमार, रितु कुमारी, शिवम कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है