सभी स्वास्थ्य उप केंद्र में लगेंगी सोलर लाइट, प्रस्ताव बनाने का निर्देश
डीसी ने अधिकारियों संग की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा
जाना हाल . डीसी ने अधिकारियों संग की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा कोडरमा. डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में पूर्व में लिये गये निर्णयों पर हुई कार्रवाई की समीक्षा हुई. इसके बाद विभिन्न स्वास्थ्य सूचकांकों पर चर्चा हुई. डीसी ने स्वास्थ्य उप केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों को निर्देश दिया कि सभी नोडल पदाधिकारी अपने-अपने केंद्र का भौतिक आकलन कर विस्तृत रिपोर्ट दें. जर्जर स्वास्थ्य उप केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की सूची शीघ्र उपलब्ध करायें. उन्होंने सभी स्वास्थ्य उप केंद्रों में सोलर लाइट स्थापित करने के लिए विकास शाखा को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. साथ ही प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यकताओं का आकलन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा मॉडल निक्षय मित्र बनने की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने को कहा गया. इसके अलावा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक सोमवार को कर्मचारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना तैयार करें और उसी के अनुरूप कार्य निष्पादित करें. प्रखंडवार स्वास्थ्य सूचकांकों में कई क्षेत्र में प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और त्वरित सुधार के निर्देश दिये. डीसी ने एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत एएनएम स्तर से अद्यतन डेटा उपलब्ध कराने तथा आइएफए शिरप की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए नियमित वितरण करने को कहा. वहीं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयुष एवं स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ को स्कूलों से टैग कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने का निर्देश दिया. डीसी ने निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी सख्ती से की जाये तथा प्रत्येक नवजात का जन्म प्रमाण पत्र तुरंत उपलब्ध कराया जाये. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, एसीएमओ डॉ. पी मिश्रा, उपाधीक्षक डॉ रंजीत कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
