महासंघ की बैठक में चालकों की समस्याओं पर चर्चा

बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आये कई ड्राइवर शामिल हुए.

By DEEPESH KUMAR | December 9, 2025 10:47 PM

जयनगर. झारखंड ड्राइवर एकता महासंघ की ओर से कटहाडीह तथा डुमरडीहा में बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता कलीम अंसारी एवं गोविंद यादव ने की. बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आये कई ड्राइवर शामिल हुए. उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये. बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश भर के ड्राइवरों को एक प्लेटफ़ॉर्म पर लाना, उनकी समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा करना तथा रणनीति तय करना था. बैठक में ड्राइवरों के अधिकारों, सुरक्षा, सम्मान और सुविधा से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया. वक्ताओं ने कहा कि सड़क से लेकर परिवहन, उद्योग, आपूर्ति व्यवस्था और व्यापार हर क्षेत्र ड्राइवरों पर निर्भर है. इसके बाद भी ड्राइवरों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. वक्ताओं ने कहा कि लाइसेंस संबंधी जटिलता, सड़क सुरक्षा की कमी, प्रशासन द्वारा मनमाना चालान, दुर्घटना के समय सहायता न मिलना,तथा सम्मानजनक व्यवहार का अभाव जैसे मुद्दों पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है. मौके पर जफरुद्दीन खान, गयासुद्दीन, महावीर यादव सहित दर्जनों की संख्या में ड्राइवर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है