जिले भर में बढ़ी ठंड, अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं
लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है
झुमरीतिलैया. इन दिनों पूरे जिले में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है. झुमरीतिलैया सहित जिले के डोमचांच, मरकच्चो, जयनगर, चंदवारा, सतगावां, कोडरमा सदर में तापमान गिरकर 10 डिग्री तक पहुंच गया है. लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. ठंड बढ़ने के बाद भी प्रशासन की ओर से अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है, जिससे फुटपाथ पर रहने वाले लोग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. कोडरमा जिले में भी शीतलहर तेज हो गयी है. सुबह-शाम ठंडी हवा के कारण बाजार, चौक-चौराहों और ग्रामीण इलाकों में आम गतिविधियां प्रभावित दिखाई दे रही हैं. मजदूर, दुकानदार, स्कूल जाने वाले बच्चे और दूर-दराज क्षेत्रों में रोजाना आने-जाने वाले लोग ठंड से बचने के लिए अतिरिक्त कपड़ों का सहारा ले रहे हैं, लेकिन कड़ाके की ठंड में यह नाकाफी साबित हो रहा है. ठंड के कारण बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मुख्य सड़कों पर भीड़ देर शाम होते ही कम हो जा रही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सार्वजनिक स्थलों पर अविलंब अलाव की व्यवस्था की जाये, ताकि गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत मिल सके. इधर झुमरी तिलैया के भगवती मार्केट के समीप मंगलवार को फुटपाथ पर गर्म कपडों का बाजार सज गया और यहां देश के विभिन्न राज्यों के कपड़े कम मूल्य पर उपलब्ध हो रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
