विशेष मध्यस्थता अभियान के तहत एक वाद का निष्पादन

कार्यक्रम में कोडरमा के प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अमितेष लाल द्वारा पक्षकारों को विशेष रूप से समझा बुझाकर समझौता के लिए तैयार किया जा रहा है.

By DEEPESH KUMAR | December 9, 2025 10:56 PM

कोडरमा. कुटुंब न्यायालय में लंबित मामलों के निष्पादन के लिए पांच दिवसीय मध्यस्थता पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन व्यवहार न्यायालय कोडरमा स्थित न्याय सदन भवन में किया जा रहा है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में यह कार्यक्रम कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी के कुशल मार्ग दर्शन में किया जा रहा है. कार्यक्रम में कोडरमा के प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अमितेष लाल द्वारा पक्षकारों को विशेष रूप से समझा बुझाकर समझौता के लिए तैयार किया जा रहा है. पांच दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान के तहत दो दिनों में एक वाद का निष्पादन किया गया. वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार द्वारा मध्यस्थों को इस विशेष अभियान में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन मध्यस्थता के माध्यम से करने का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है