नगर पंचायत डोमचांच भंग करने की मांग को करें तेज : लीलावती

लीलावती मेहता ने कहा कि नगर पंचायत डोमचांच क्षेत्र में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है

By DEEPESH KUMAR | December 9, 2025 10:49 PM

डोमचांच. झारखंड में नगर निकाय चुनाव कराने को लेकर सरकार तेजी से कार्य कर रही है. ऐसे में झुमरीतिलैया नगर परिषद, नगर पंचायत कोडरमा एवं नगर पंचायत डोमचांच क्षेत्र में कई प्रत्याशी नगर अध्यक्ष और कई वार्ड पार्षद के पदों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर अपने-अपने दावों को लेकर ताल ठोकने में लगे हैं. इतना ही नहीं, कई प्रत्याशी जातीय समीकरण बैठाने में लगे हैं. वहीं नगर पंचायत डोमचांच के वार्ड नंबर 5 के लोग अपने वार्ड क्षेत्र को ग्राम पंचायत यानी ग्रामीण क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलन के साथ-साथ न्यायालय की शरण में भी जा चुके हैं. इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नगर पंचायत डोमचांच वार्ड संख्या 05 क्षेत्र की निवासी सह जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लीलावती मेहता ने कहा कि नगर पंचायत डोमचांच क्षेत्र में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी और ऊपर से नगर पंचायत डोमचांच द्बारा भारी भरकम टैक्स के बोझ से जनता त्रस्त है. प्रमुख दावेदारों को त्याग कर जनता के प्रति सच्चा समाजसेवी और सहयोग की भावना के साथ चुनाव में आने से मना कर चुनाव का बहिष्कार करना चाहिए, ताकि नगर में कोई प्रत्याशी न बने और नगर पंचायत डोमचांच भंग हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है