विज्ञान के माध्यम से आप दुनिया बदल सकते हैं : ओपी राय

बीआर इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी

By DEEPESH KUMAR | December 9, 2025 10:55 PM

: बीआर इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी कोडरमा बाजार. प्रखंड के चाराडीह स्थित बीआर इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमे वर्ग चार से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं तकनीक से जुड़े मॉडल और प्रोजेक्ट के माध्यम से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. स्कूल के निदेशक ओपी राय ने कहा कि विज्ञान के माध्यम से आपलोग चाहें, तो पूरी दुनिया को बदल सकते हैं. आप सभी में भारत के उज्ज्वल भविष्य की झलक दिखाई देती है. प्राचार्या डॉ राखी राय ने कहा कि छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत है सिर्फ एक उचित मंच का, जिसे विद्यालय द्वारा समय समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है. निर्णायक मंडली के रूप में डॉ दीप्ति बाला, रितेश माधव, अजय अग्रवाल, दिलीप सिंह, पुरुषार्थ क्लास के निदेशक मनोज कुमार, आशीष खेतान, सुदीप्तो घोष ,लवनित सिंह, प्रकाश कुमार, पंकज कुमार थे. विज्ञान प्रदर्शनी में सीनियर ग्रुप में प्रथम मनन कुमार व प्रिंस कुमार, द्वितीय संध्या कुमारी, संजना व सुमित मोदी, तृतीय शुभंकर कुमार, अनीश कुमार अभिषेक, जूनियर ग्रुप प्रथम सोनल सिंह, द्वितीय अविनाश राज व तृतीय स्थान पर आयुष्मान मिश्रा, अनस कुमार व करण कुमार थे. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर स्कूल प्रशासक सुनील कुमार, उप प्राचार्य नवल किशोर, नितिन मिश्रा ,लक्ष्मी कुमारी, इंद्रमणि कुमारी, अभय कुमार, तबारक अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है