डीएवी के विद्यार्थियों का क्विज में शानदार प्रदर्शन

प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय में हुए सम्मानित

By DEEPESH KUMAR | December 9, 2025 10:43 PM

: प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय में हुए सम्मानित कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया की कक्षा 10 के उदय शंकर यादव व कक्षा नौ के प्रिंस कुमार ने भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो क्विज में शानदार प्रदर्शन किया. क्षेत्रीय स्तर (पूर्वी भारत) पर आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय, जिला एवं राज्य को गौरवान्वित किया है. यह प्रतियोगिता सात दिसंबर को राउरकेला (ओडिशा) में आयोजित की गयी थी, जिसमें बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश एवं अंडमान–निकोबार द्वीपसमूह के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने भाग लिया था. उल्लेखनीय है कि इस राष्ट्रीय क्विज में पूरे देश से लगभग 15 लाख विद्यार्थियों ने सहभागिता की थी. कठिन प्रश्नों के समक्ष उदय शंकर यादव एवं प्रिंस कुमार ने अपनी बौद्धिक, तार्किक क्षमता एवं आत्मविश्वास का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए सभी प्रतिभागियों को पराजित किया और चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया. प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने प्रार्थना सभा में दोनों विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की निष्ठा, परिश्रम, अनुशासन एवं भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रति गहरी समझ का प्रतीक है. प्राचार्य श्री सिंह ने विद्यालय परिवार की ओर से दोनों विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा विद्यालय के कुशल क्विज मास्टर दिनेश कुमार दुबे को इस उल्लेखनीय सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं साधुवाद दिया. अब यह दोनों प्रतिभाशाली विद्यार्थी 11 जनवरी 2026 को पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाली मेगा ऑल इंडिया फाइनल भारत को जानो क्विज में पूर्वी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है