ट्रक की चपेट में आने से सतगावां के दो लोगों की मौत
शनिवार की दोपहर बाद ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी.
कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र के रांची-पटना रोड स्थित होली फैमिली हॉस्पिटल के समीप शनिवार की दोपहर बाद ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतकों की पहचान सतगावां थाना क्षेत्र के सरवहना, माधोपुर निवासी अरविंद प्रसाद यादव (60) पिता- बद्रीनाथ यादव व प्रवीण कुमार (35) पिता-रामलखन यादव के रूप में हुई. हादसे के बाद ट्रक चालक और उप चालक फरार हो गये. जानकारी के मुताबिक ट्रक (जेएच-05डीके-3843) कोडरमा से झुमरीतिलैया की ओर जा रहा था, जबकि बाइक (जेएच-12एच-0912) से अरविंद प्रसाद यादव व प्रवीण कुमार झुमरीतिलैया से कोडरमा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया, इससे एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरा. घटना के समय रास्ते से गुजर रहे तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही कोडरमा पुलिस पहुंची और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजते हुए मृतक के परिजनों को सूचना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
