लोहा चोरी करते दो गिरफ्तार, टेंपो जब्त
थाना क्षेत्र अंतर्गत गडगी में रेलवे द्वारा अंडरपास निर्माण साइड पर रखे गये लोहा की चोरी करते दो लोगों को पकड़ा गया़ पकड़े गये आरोपियों की पहचान मरकच्चो थाना क्षेत्र के जामू निवासी कृष्ण कुमार व पप्पू कुमार के रूप में हुई.
जयनगर. थाना क्षेत्र अंतर्गत गडगी में रेलवे द्वारा अंडरपास निर्माण साइड पर रखे गये लोहा की चोरी करते दो लोगों को पकड़ा गया़ पकड़े गये आरोपियों की पहचान मरकच्चो थाना क्षेत्र के जामू निवासी कृष्ण कुमार व पप्पू कुमार के रूप में हुई. इनके पास से एक टेंपो भी जब्त किया गया है़ बताया जाता है कि दोनों आरोपी बुधवार रात चोरी की नियत से टेंपो लेकर जैसे ही साइड पर पहुंचे वहां मौजूद कर्मी ने इन्हें पकड़ लिया़ साथ ही इसकी सूचना एसटी कंस्ट्रक्शन पीएलवी के सुपर वाइजर आनंद शर्मा को दी़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में आनंद ने दोनों युवक के खिलाफ थाना में आवेदन दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है़ साथ ही टेंपो को जब्त कर लिया गया है.
ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर
चंदवारा : कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकाना रेलखंड पर स्थित पिपराडीह स्टेशन के पास गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया़ घायल की पहचान चंदवारा निवासी 40 वर्षीय मेघलाल रजक (पिता भुवनेश्वर रजक) के रूप में हुई है़ बताया जाता है कि मेघलाल पिपराडीह स्टेशन के पास कुछ काम करने जा रहा था़ इस दौरान रेलवे लाइन पार करने के क्रम में एक ट्रेन की चपेट में आ गया़ उसे तत्काल सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया. वहां से रांची रेफर कर दिया गया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
