स्व हाजी हुसैन अंसारी को दी गयी श्रद्धांजलि

पूर्व जिलाध्यक्ष नौशाद आलम के आवास पर सरकार के पूर्व मंत्री स्व हाजी हुसैन अंसारी की पांचवीं पुण्यतिथि मनायी गयी.

By ANUJ SINGH | October 4, 2025 8:13 PM

जयनगर. प्रखंड के पिपचो में झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष नौशाद आलम के आवास पर सरकार के पूर्व मंत्री स्व हाजी हुसैन अंसारी की पांचवीं पुण्यतिथि मनायी गयी. अध्यक्षता नौशाद आलम ने की. उन्होंने कहा कि हाजी साहब किसी कौम के नेता नहीं, बल्कि जन-जन के नेता थे. संचालन बीस सूत्री अध्यक्ष इस्लाम अंसारी ने किया. इस दौरान प्रखंड के दर्जनों मदरसों मेंं कुरानखानी व मिलादुन्नी का आयोजन किये गये. मौके पर तसलीम अंसारी, मौलाना आलमगीर अंसारी, इस्राइल अंसारी, रफीक आलम, अमानत खान, शाहबाज खान, मेराज खान, इमरान अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है