ब्रेकभान से गिरा ट्रेन मैनेजर, घायल

सूचना पर आरपीएफ कोडरमा की टीम ने घायल को अस्पताल पहुंचाया

By DEEPESH KUMAR | January 6, 2026 9:15 PM

झुमरीतिलैया. यदुग्राम-गुरपा के बीच मंगलवार को एक ट्रेन मैनेजर ब्रेकभान से गिरकर घायल हो गया. सूचना पर आरपीएफ कोडरमा की टीम ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. इंस्पेक्टर दीपक कुमार के अनुसार, सुरक्षा नियंत्रण पर धनबाद से सूचना मिली कि यदुग्राम-गुरपा के बीच एक ट्रेन मैनेजर ब्रेकभान से गिरकर जख्मी हो गया है. सूचना पर स्टेशन मास्टर गुरपा से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि बैंकर से घायल को इलाज के लिए कोडरमा भेजा जा रहा है. घायल ट्रेन मैनेजर को बैंकर के माध्यम से कोडरमा स्टेशन पर लाया गया, जहां रेलवे डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार करने के उपरांत एंबुलेंस से सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया. पूछने पर घायल ट्रेन मैनेजर हिमांशु कुमार हेडक्वार्टर गोमो ने बताया कि गाड़ी का ऑल राइट सिग्नल देने के क्रम में पैर फिसल गया, जिस कारण वह गार्ड ब्रेक से नीचे गिर गये. सदर में इलाज के बाद घायल को रेलवे हॉस्पिटल धनबाद रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है