ब्राउन शुगर बेचने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी व खरीद-बिकी के विरुद्व कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By VIKASH NATH | January 7, 2026 7:29 PM

प्रतिनिधि, कोडरमा

पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी व खरीद-बिकी के विरुद्व कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 56 हजार 800 रुपये का 2.84 ग्राम ब्राउन शुगर, बिक्री से प्राप्त नगद 63 हजार 60 रुपये, तीन मोबाइल, एक आई फोन, तस्करी में प्रयुक्त बाइक व बोलेरो कैम्पर वाहन जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में नितेश आनंद उर्फ नितु कुमार सिन्हा (पिता संतोष कुमार सिन्हा), राकेश राज (पिता स्व. राजकुमार प्रसाद) दोनों निवासी गांधी स्कूल रोड तिलैया, रोहित कुमार उर्फ गोलु उर्फ टाइगर (पिता राजकुमार ठठेरा निवासी धोबी टोला बरही) व अमित कुमार सिंह (पिता किशोर सिंह निवासी बरही डीह हजारीबाग रोड थाना बरही) शामिल हैं. उक्त जानकारी बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. एसडीपीओ ने बताया कि एसपी अनुदीप सिंह को गत संध्या सूचना मिली कि मादक पदार्थों के तस्कर बरही की ओर से मोटरसाइकिल से तिलैया की ओर आ रहे हैं. ये तिलैया बाजार में मादक पदार्थ की बिकी करने वाले हैं.

लंबे समय से ब्राउन शुगर की तस्करी में संलिप्त हैं

सूचना पर मेरे नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने रांची-पटना रोड में महिंद्रा शो रूम के पास घेराबंदी कर एक बाइक पर सवार दो युवकों नितेश आनंद व राकेश राज को पकड़ा गया. जांच के क्रम में नितेश के पास से सफेद रंग के पारदर्शी प्लास्टिक में रखा ब्राउन शुगर करीब 1.02 ग्राम, मादक पदार्थों की बिकी से प्राप्त 28 हजार 700 रुपये व मोबाइल बरामद हुआ, जबकि राकेश राज के पास से मोबाइल, मादक पदार्थों की बिकी से प्राप्त 2540 रुपये, तस्करी में प्रयुक्त होंडा साइन नंबर-जेएच-02एएच-4148 बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लंबे समय से ब्राउन शुगर की तस्करी में संलिप्त हैं और इसे आसपास के इलाके में सप्लाई करते हैं. ब्राउन शुगर बरही से रोहित उर्फ गोलू व अमित कुमार सिंह से खरीद कर उंचे दाम पर बेचते हैं.

ब्राउन शुगर इचाक के अमित से खरीदते थे

आरोपियों ने यह भी बताया कि रोहित उर्फ गोलू व अमित कुमार सिंह देर शाम एक चार पहिया वाहन से काफी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर तिलैया व आसपास के इलाकों में बिक्री करने के लिए आने वाले हैं. इसी बीच एक बोलेरो कैम्पर गोल्ड डीएलएक्स वाहन नंबर जेएच-02एएस-4431 वहां पहुंचा. उक्त वाहन को रोककर जांच की गयी तो रोहित कुमार उर्फ गोलू उर्फ टाइगर के पास से सफेद रंग के पारदर्शी प्लास्टिक में रखा ब्राउन शुगर करीब 1.82 ग्राम, मादक पदार्थों की बिक्री से प्राप्त 27 हजार 920 रुपये, दो मोबाइल, वेट मशीन तथा अमित कुमार सिंह के पास से मादक पदार्थों की बिक्री से प्राप्त 3900 रुपये बरामद किये गये. इन दोनों आरोपियों ने बताया कि वे ब्राउन शुगर इचाक के अमित से खरीदते थे. पुलिस ने इस संबंध में तिलैया थाना कांड संख्या 5/26 दर्ज किया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. छापामारी दल में तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार, अवर निरीक्षक विजय गुप्ता, कृष्णकांत यादव व पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है