निकाय चुनाव शीघ्र कराने की मांग को लेकर धरना

झारखंड राज्य में जल्द नगर निकाय चुनाव करवाने की मांग को लेकर नगर भाजपा मंडल इकाई द्वारा बुधवार को नगर पंचायत कोडरमा कार्यालय के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया

By VIKASH NATH | January 7, 2026 7:29 PM

प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. झारखंड राज्य में जल्द नगर निकाय चुनाव करवाने की मांग को लेकर नगर भाजपा मंडल इकाई द्वारा बुधवार को नगर पंचायत कोडरमा कार्यालय के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. धरना की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष संजय पासवान ने कहा कि झारखंड राज्य नगर निकाय चुनाव नहीं करवा कर राज्य की जनता को ठगने का कार्य कर रही है. कार्यक्रम के प्रभारी अशोक शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार जन भावनाओं को आदर करते हुए जल्द से जल्द नगर निकाय चुनाव करवाने को घोषणा करें. श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार को दलीय आधार पर और ईवीएम मशीन के द्वारा चुनाव कराना चाहिए, जब ईवीएम से हेमंत सरकार सरकार बनाती है तो ईवीएम ठीक है, तो आज क्या परेशानी है.

चुनाव नहीं करवा कर जनता को ठगने का प्रयास कर रही है सरकार

भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि राज्य सरकार चुनाव नहीं करवा कर जनता को ठगने का प्रयास कर रही है. राज्य सरकार नौकरशाहों के द्वारा भ्रष्टाचार फैला कर जनता को लूटने का कार्य कर रही है. नगर परिषद और नगर पंचायत के बोर्ड का गठन होने से चैयरमैन और वार्ड पार्षद के नेतृत्व में विकास के कार्य होंगे और भ्रष्टाचार खत्म होगा. धरना को नीतीश चंद्रवंशी, रवि मोदी, रामनाथ सिंह, बैजनाथ यादव, सुनील बड़गवे, सुनीति सेठ, प्रभाकर राउत, राजकुमार यादव, राजेश सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया. मौके पर गोपाल कुमार गुतुल, अजय पांडेय, नरेंद्र पाल, प्रदीप पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, उत्तम कुमार, सीता राम भगत, संदीप गुप्ता, मनीता देवी, दुलारी देवी, दीपक पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है