मरकच्चो में स्वास्थ्य मेला का आयोजन

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बुधवार को प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | January 7, 2026 7:35 PM

प्रतिनिधि

मरकच्चो. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बुधवार को प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेला का उदघाटन प्रमुख विजय कुमार सिंह, बीडीओ हुलास महतो, मुखिया रंजीत कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि शंभू सिंह व समाजसेवी रविशंकर तिवारी ने किया. स्वास्थ्य मेले में कई स्टॉल बनाये गये थे. जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा सामान्य रोगों की जांच, रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन, नेत्र समेत अन्य जांच की गयी. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं की जांच, बच्चों का टीकाकरण एवं पोषण संबंधी परामर्श भी दिया गया. मेले में भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया. मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को स्वच्छता संतुलित आहार एवं नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मोनिका मिश्रा ने बताया इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है और लोगों को समय पर इलाज मिल पाता है. वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने महीने में कम से कम एक बार इस तरह का स्वास्थ मेला लगाकर जांच करने व आवश्यकता अनुसार दवाइयां वितरण करने की सलाह दी. मौके पर डाॅ. विपिन कुमार, डाॅ. नीरज जैन, डाॅ. गौरव कुमार, डाॅ. आकांक्षा सिन्हा, डाॅ. दिनेश कुमार, बीपीएम अमरकांत सिन्हा, धर्मेंद्र कुमार, शम्भु कुमार, गौरी शंकर सिंह, पप्पु राणा, इंद्रदेव पाण्डेय, अर्जुन यादव, समेत कई जीएनएम, एएनएम, सहिया दीदी मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है