गडगी पंचायत आज तक उपेक्षित, सड़क की हालत खस्ता
प्रखंड के गडगी पंचायत आजादी के कई वर्षों बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.
प्रतिनिधि, जयनगर : प्रखंड के गडगी पंचायत आजादी के कई वर्षों बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. उल्लेखनीय है की इस गांव में सड़क, पेयजल सहित कई प्रकार के समस्या से लोगों को सामना करना पड़ रहा है. इस गांव में पक्की सड़क नहीं रहने के कारण आने जाने वाले राहगीर को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर कई बार जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रखंड प्रशासन को अवगत करवाया गया परंतु आज तक इस पर किसी के द्वारा भी ध्यान नहीं दिया गया. जिसकी कारण आज तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है. लोगों ने बताया कि पीएचडी विभाग के अधिकारी के लापरवाही के कारण आज इस गांव में पेयजल का समस्या उत्पन्न हो गया है, जिसके कारण किसानों को खेती करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
घनी आबादी वाला गांव है
लोगों ने बताया कि यह गांव एक घनी आबादी वाला गांव है, लेकिन इस गांव में लोगों के लिए किसी भी प्रकार का कोई सुविधा नहीं रहने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोगों ने अति शीघ्र जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रखंड प्रशासन से गांव में सड़क निर्माण करवाने की मांग की है ताकि आने-जाने वाले राहगीरों को इसी प्रकार का समस्या का सामना न करना पड़े. वहीं लोगों ने अति शीघ्र सड़क निर्माण करवाने की मांग की है. मांग करने वालों में केडी यादव, डेगलाल चौधरी, विकास यादव, प्रदीप यादव, सिकंदर यादव, सकलदेव पासवान सहित कई लोगों के नाम शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
