आयुष्मान से सूचीबद्ध अस्पतालों में बहाल करें सभी सुविधाएं
समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के जिला स्तर पर सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक हुई.
कोडरमा. समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के जिला स्तर पर सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना जिला स्तरीय समिति का प्रमुख दायित्व होगा. बैठक के दौरान सभी सरकारी सूचीबद्ध अस्पतालों में सुविधाओं के विस्तार का निर्देश दिया गया. साथ ही ऐसे निजी अस्पताल जो आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध होने के लिए सभी निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं, उन्हें योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा योजना के अंतर्गत एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) को भी सूचीबद्ध किये जाने का निर्णय लिया गया. डीसी ने बैठक में टीबी मुक्त भारत अभियान की भी समीक्षा की. इस दौरान यक्ष्मा से संबंधित असुरक्षित समूहों की मैपिंग, निक्षय पोर्टल में प्रविष्टि तथा वर्ष 2026 में कोडरमा जिले के सभी पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने पर चर्चा की गयी. उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में यक्ष्मा की दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. वहीं प्रखंड स्तर पर निक्षय पोर्टल में प्रविष्टि कराने की जिम्मेदारी सभी प्रखंडों के प्रखंड डाटा मैनेजर को नोडल के रूप में दी गयी. वर्ष 2026 में प्रतिमाह 4800 यक्ष्मा जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. बैठक में डीडीसी रवि जैन, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. रमण, उपाधीक्षक डॉ. रंजीत कुमार व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
