बागीटांड स्टेडियम में होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह
गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में बैठक हुई.
कोडरमा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन बागीटांड़ स्टेडियम में होगा. डीसी ने समारोह की तैयारियों को लेकर विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपते हुए कहा कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य एवं सुव्यवस्थित रूप से मनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत-संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी. डीसी ने मुख्य समरोह को लेकर समारोह स्थल पर समय से साफ-सफाई, आगंतुकों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था, एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं, डिजिटल शिक्षा सहित अन्य विषयों पर आधारित झांकियां निकालने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में डीडीसी रवि जैन, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, डीटीओ विजय कुमार सोनी, प्रभारी सामान्य शाखा प्रिंस गोडविन कुजूर, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुजूर व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
