कथनी और करणी में फर्क नहीं होना चाहिए : सुरेश जैन
रोटरी सभागार में व्यक्तित्व निखार विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य वक्ता रोटेरियन सुरेश जैन ने कहा कि जीवन को सुखमय और संतुष्ट बनाने के लिए व्यक्ति का आकर्षक व्यक्तित्व आवश्यक है.

झुमरीतिलैया. रोटरी सभागार में व्यक्तित्व निखार विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य वक्ता रोटेरियन सुरेश जैन ने कहा कि जीवन को सुखमय और संतुष्ट बनाने के लिए व्यक्ति का आकर्षक व्यक्तित्व आवश्यक है. मनुष्य का जीवन इकोसिस्टम की तरह है. हमेशा अच्छा व्यवहार करना चाहिए. प्यार देने से ही प्यार मिलता है. अपनी पर्सनालिटी को यदि हम अट्रैक्टिव और खुशनुमा बनाना चाहते हैं, तो अपनी कमियों को दूर करना होगा. कथनी और करणी में फर्क नहीं होना चाहिए. कमिटमेंट से ही दूसरों का विश्वास मिलेगा. दिखावा ज्यादा दिन तक नहीं चलता है, आंतरिक सच्चाई ही काम आती है. अध्यक्ष अमित कुमार ने आये हुए लोगों का स्वागत किया. रोटरी क्लब कोडरमा की असिस्टेंट गवर्नर संगीता शर्मा को पटना में आर्यावर्त सहोदया स्कूल परिसर संगठन द्वारा शिक्षा सुमेरू राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया. पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर सह मीडिया प्रभारी नवीन जैन ने कहा कि रोटरी जीवन जीने की कला सिखाता है. इस तरह के मोटिवेशनल स्पीच कार्यक्रम से सदस्यों में सकारात्मक सोच व जरूरतमंदों के प्रति सेवा की भावना बढ़ती है. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन कैलाश चौधरी, राम रतन महर्षि, विकास सेठ, रितु सेठ, संतोष सिन्हा, शिल्पी गुप्ता, नवीन आर्या, सिमरनजीत सिंह, मोहक सुल्तानिया, शैलेश दारूका, रश्मि वर्णवाल, रश्मित कौर, आरती आर्या, कमल सेठी, प्रतीक जैन, संदीप सिन्हा, आशीष छाबड़ा, सुरेश सेठी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है