धूमधाम से निकली विसर्जन शोभायात्रा

प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में हजारों भक्तों ने शुक्रवार को नम आंखों से मां अंबे को विदाई दी.

By ANUJ SINGH | October 4, 2025 8:06 PM

मरकच्चो. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में हजारों भक्तों ने शुक्रवार को नम आंखों से मां अंबे को विदाई दी. मां दुर्गा के जयकारे और ढाक की गूंज के साथ विभिन्न जलाशयों में श्रद्धा एवं भक्ति से प्रतिमाओं का विसर्जन देर शाम किया गया. इसके साथ ही शारदीय नवरात्र का समापन हो गया. विसर्जन के पूर्व श्रद्धालुओं ने भक्ति-भाव से माता की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान श्रद्धालु झुमते हुए और जयकारा लगाते रहे. पूजा पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. मरकच्चो थाना प्रभारी नंदकिशोर तिवारी, नवलशाही थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार, एएसआइ बलीराम प्रसाद, शांतिभूषण सिंह, मरकच्चो बीडीओ हुलास महतो, सीओ परमेश्वर कुशवाहा समेत महिला पुलिस व सुरक्षा बल के जवान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपने अपने क्षेत्र में तत्पर व मुस्तैद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है