लोकतंत्र का गला घोंट रही है राज्य सरकार

भाजपा ने नगर पर्षद कार्यालय के समक्ष दिया धरना

By DEEPESH KUMAR | January 6, 2026 9:11 PM

: भाजपा ने नगर पर्षद कार्यालय के समक्ष दिया धरना कोडरमा. राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं नगर निकाय चुनाव में जानबूझकर की जा रही देरी के विरोध में भाजपा नगर मंडल के तत्वावधान में नगर पर्षद कार्यालय झुमरी तिलैया के समक्ष धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुधीर सेठ ने की. संचालन तिलैया मंडल अध्यक्ष नवीन चौधरी ने किया. धरना का उद्देश्य नगर निकाय चुनाव की तिथियां तत्काल घोषित करने, दलीय आधारित चुनाव कराने एवं मतदान प्रक्रिया में इवीएम के प्रयोग की मांग करना था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हजारीबाग के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभारी टुन्नू गोप ने कहा कि झारखंड की मौजूदा सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर नगर निकाय चुनाव नहीं करा रही है, क्योंकि उसे जनता के जनादेश से डर है. यह सीधे-सीधे संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है. जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि पांच वर्षों से चुनाव नहीं होने के कारण नगर पर्षद पूरी तरह पंगु हो चुका है. शहर में गंदगी, जलापूर्ति, सड़क, स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाएं चरमरा गयी हैं. चुनाव होने से नगरपालिका का बोर्ड गठित होगा और जनता का पैसा शहर के विकास पर खर्च होगा. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र चुनाव की घोषणा नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जायेगा. प्रदेश कार्य समिति सदस्य नितेश चंद्रवंशी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव टालना राज्य सरकार की नियत और नाकामी को उजागर करता है. जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों को हटाकर अफसरशाही के भरोसे शहर चलाना सरकार की तानाशाही मानसिकता को दर्शाता है. प्रदेश कार्य समिति सदस्य रामचंद्र सिंह ने कहा कि नगर निकाय चुनाव न होना जनता के साथ खुला धोखा है, विकास कार्य ठप हैं. धरना को प्रदेश कार्य समिति सदस्य रवि मोदी, पूर्व जिलाध्यक्ष रामनाथ सिंह, जिला महामंत्री शिवेंद्र नारायण सिन्हा, रमेश हर्षधर, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अरशद खान, सूरज प्रताप मेहता, दिनेश्वर प्रसाद, विजय राम, किशोर पंडित, विनोद सिन्हा, राजेंद्र सिंह, महादेव दास आदि ने संबोधित किया. मौके पर जिला मंत्री शशि भूषण प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद, नीरज कर्ण, चंद्रशेखर जोशी, करमा मंडल अध्यक्ष सुनील पंडित, अमर सिंह, इंद्रदेव मोदी, अंकित गुप्ता, भरत लाल पांडेय, निरंजन कसेरा, अनिरुद्ध प्रसाद चक्रम, विजय वर्णवाल, मनोज सिंह, अनिल सिंह, रोहित शर्मा, बैजू यादव, पिंटू यादव, संतोष वर्मा, राजेश कुमार, दामोदर सिंह ,पवन सिंह, अजय महतो, मुकेश कुमार साव, पिंटू यादव, परमेश्वर विश्वकर्मा, विकास जैन, विशाल भदानी, राजेश राणा ,सुनीति सेठ, रीता देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है