बासोडीह उच्च विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन
प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय बासोडीह में मंगलवार को पृथ्वी दिवस पर विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
22कोडपी22
संगोष्ठी में शिक्षक व बच्चे.
प्रतिनिधिसतगावां. प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय बासोडीह में मंगलवार को पृथ्वी दिवस पर विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मो. सबिर अली व संचालन डॉ प्रवीन शंकर व अंग्रेजी शिक्षक गंगाधर यादव ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से साप्ताहिक हाट बासोडीह के प्रांगण में पानी टंकी लगी हुई है जिसके नल से 100लीटर पानी का बहाव प्रत्येक दिन हो रहा था जिसे विद्यार्थियों के सहयोग के द्वारा एवं सभी शिक्षकों के सहयोग से नल को ठीक किया गया. मौके पर शिक्षक सुनील कुमार राणा व विजय कुमार, रवींद्र खाखा, कपिलदेव चौधरी, विकास कुमार, अगस्टिन मुर्मू, मो. शहाबुदीन, सरिता सुमन, सुरेश राम आदि मौजूद थे.कस्तूरबा में पौधारोपण कार्यक्रम
डोमचांच. प्रखंड के काराखुंट पंचायत के कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में मंगलवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया गया. मौके पर शंकर यादव ने कहा कि पृथ्वी दिवस पर पौधरोपण करना एक अच्छा तरीका है, जिससे हम पर्यावरण संरक्षण में योगदान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का कम उपयोग करना और रिसाइकल करना भी एक अच्छा तरीका है, जिससे हम पर्यावरण संरक्षण में योगदान कर सकते हैं. मौके पर गुलाब यादव, कामेश्वर यादव, राजू यादव, राजेन्द्र यादव, रवि यादव, पप्पू यादव, छोटे यादव आदि मौजूद थे.रोटरी बाल विद्यालय में पृथ्वी दिवस का आयोजन
22कोडपी 14बच्चे को पृरस्कृत करते रोटेरियन.
प्रतिनिधिझुमरीतिलैया. रोटरी क्लब ऑफ़ कोडरमा द्वारा संचालित रोटरी बाल विद्यालय में बच्चों के बीच विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों को पृथ्वी संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और वृक्षारोपण के विषय में जानकारी दी गयी. शिक्षिकाओं ने बच्चों को कलाकृति एवं चित्रकला के माध्यम से पृथ्वी दिवस की महत्व को बतलाया. सभी बच्चों ने कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम के साथ-साथ बच्चों को नए सत्र के लिए पुस्तक कॉपी डायरी आदि उपलब्ध करायी गयी. इसके अलावा रोटेरियन कुमार पुजारा के सौजन्य से सभी बच्चों को नए सत्र का आई कार्ड उपलब्ध कराया गया. साथ ही रोटेरियन अश्वनी राजगढ़िया के द्वारा सभी बच्चों को टाई, बेल्ट, रुमाल आदि प्रदान किया गया. मौके पर रोटरी बाल विद्यालय के निदेशक महेश दारुका, कोषाध्यक्ष सुरेश सेठी, कुमार पुजारा, कमल सेठी, गोपाल सर्राफ, बाल विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं, बच्चे, रोटरी क्लब कोडरमा के पब्लिक रिलेशन डायरेक्टर नवीन जैन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
