झुमरीतिलैया. प्रखंड परिसर कोडरमा में तिलैया पुलिस द्वारा जब्त कर रखे गये वाहनों में शनिवार को आग लग गयी. आग लगने की सूचना जैसे ही प्रखंड प्रशासन को मिली, दमकल विभाग को जानकारी दी गयी. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि काफी पहले तिलैया थाना द्वारा जब्त कुछ वाहनों को प्रखंड परिसर में रखा गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, यहां अक्सर नशेडियों का जमावड़ा लगा रहता है. संभवत: गांजा आदि पीने के दौरान आग लग गयी होगी. अंचल अधिकारी रविभूषण प्रसाद ने बताया कि आग लगने की सूचना पर दमकल की टीम को बुलाकर आग पर काबू पाया गया.
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल
सतगावां. योगीडीह में बाइक दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. इलाज के बाद उसकी स्थित सामान्य बतायी जा रही है. घायल युवक की पहचान 25 वर्षीय कृष्णा राय (पिता नवीन राय, रेंगनिया निवासी) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि युवक बासोडीह बाजार से अपने घर जा रहा था. योगीडीह में बाइक अनियंत्रित हो गिर गयी, जिससे वह घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
