आरपीएफ ने अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को पकड़ा

आरपीएफ ने 22 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

By ANUJ SINGH | October 4, 2025 8:09 PM

झुमरीतिलैया. आरपीएफ ने 22 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व मेंं उप-निरीक्षक सुशील कुमार, आरक्षी अशोक कुमार गुप्ता, रामबाबू यादव, पूरनचंद मीना स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान शेड के पास दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में नजर आये. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जहानाबाद के होलासगंज निवासी अमित कुमार व वेंकटेश कुमार बताया. उनके बैग तलाशी लेने पर 22 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. आरपीएफ ने युवक को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया. बरामद शराब की कीमत 16,860 रुपये बतायी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है