गायत्री महामंत्र जाप का संकल्प

गायत्री मंदिर में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से आये रामनरेश प्रसाद व जयशंकर प्रसाद ने 400 श्रद्धालुओं को गायत्री महामंत्र जाप का संकल्प कराया.

By PRAVEEN | March 17, 2025 8:58 PM

झुमरीतिलैया. गायत्री मंदिर में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से आये रामनरेश प्रसाद व जयशंकर प्रसाद ने 400 श्रद्धालुओं को गायत्री महामंत्र जाप का संकल्प कराया. मौके पर हजारीबाग के उप जोन समन्वयक लखनलाल प्रजापति ने कहा कि आज धरती पर अनाचार और अत्याचार रूपी रावण का बोलबाला है, जिसे भगवान राम के कर्मों की तरह धर्म और सेवा से ही मिटाया जा सकता है. सभी श्रद्धालुओं को गायत्री जयंती (पांच जून ) के अवसर पर संकल्प लेकर 40 दिन तक गायत्री महामंत्र का जाप पूरा करना होगा. इस दौरान 400 श्रद्धालुओं ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि वे नियमित रूप से गायत्री महामंत्र का जाप करेंगे. बताया गया कि गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा शुरू की गयी यह परंपरा संपूर्ण विश्व में आध्यात्मिक जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है. कार्यक्रम में 1926 की नक्षत्र पंचमी को पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा प्रज्वलित दीप की परंपरा को याद किया गया. कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र साव ने किया. इस अवसर पर सीडी बालिका उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य रामप्रवेश पांडेय, विजय राणा, विशुन साव, नीलम शहवादी, कामिनी देवी, सारिका भदानी, सुनीता भगत, अर्जुन राणा, राजेंद्र मिस्टकार, भीष्म गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है