डोमचांच. मसमोहना पंचायत भवन के मैदान में मुहर्रम के अवसर पर जुलूस निकाला गया. मौके पर हुसैनी फौज क्लब बाराडीह, हुसैनी क्लब असनाबाद, मुस्कान क्लब धुमाडीह आदि टीमों के खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक खेल का प्रदर्शन किया. मौके पर भाजपा नेता शिवलाल सिंह, मिथिलेश साव, विजय सिंह, मदन मोहन सिंह, आनंद सिंह, कैलाश सिंह, रामू साव, द्वारिका महतो, चरखे आलम, मुमताज अंसारी, इम्तियाज अंसारी, रफीक अंसारी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें