जगह-जगह लगा होर्डिंग बोर्ड का पिलर, आपत्ति
जिले में नगर निकायों के कामकाज के तरीके पर इन दिनों गंभीर सवाल उठ रहे है़ं खासकर झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र में हो रहे कामकाज पर आये दिन आपत्ति सामने आ रही है़ इ

कोडरमा. जिले में नगर निकायों के कामकाज के तरीके पर इन दिनों गंभीर सवाल उठ रहे है़ं खासकर झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र में हो रहे कामकाज पर आये दिन आपत्ति सामने आ रही है़ इस बार मामला शहर में जगह-जगह विज्ञापन के लिए होर्डिंग बोर्ड का बड़ा पिलर लगाये जाने से गर्म हुआ है़ लोगों का आरोप है कि नगर पर्षद मनमाना तरीके से काम कर रही है़ शहर में वैसे भी ट्रैफिक जाम की समस्या है़ ऊपर से झंडा चौक से लेकर पूर्णिमा टॉकीज तक व्यस्तम क्षेत्र में सड़क से सटकर इस तरह बड़ा पिलर दोनों तरफ से बना देने से ट्रैफिक की समस्या और बढ़ेगी़ गुरुवार की सुबह इस मामले को लेकर निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन व अन्य द्वारा आपत्ति दर्ज किये जाने पर एक जगह पिलर निर्माण का कार्य रोका गया़ यही नहीं नगर पर्षद द्वारा पीडब्ल्यूडी पथ प्रमंडल कोडरमा से बिना अनुमति लिए सड़क के दोनों तरफ इस तरह पिलर बनाये जाने की बात सामने आयी है़ सूचना पर विभाग के सहायक अभियंता भी मौके पर पहुंचे व आपत्ति दर्ज करते हुए कार्य को रुकवाया़ जानकारी के अनुसार नगर पर्षद द्वारा शहर के झंडा चौक के कमला स्टोर, भगवती मार्केट, पूर्णिमा टॉकीज के पास रोड पर ही होर्डिंग बोर्ड का पिलर लगाया गया है़ इसके अलावा तिलैया थाना के पास व अन्य जगहों पर भी इसी तरह के पिलर बनाये गये हैं. स्थानीय वार्ड पार्षद पिंकी जैन व आम लोगों ने गुरुवार को इसका विरोध किया़ पिंकी जैन ने कहा कि पूरा शहर ट्रैफिक जाम से परेशान है़ अब नगर पर्षद के आदेश पर ठेकेदारों के द्वारा होर्डिंग बोर्ड के पिलर को रोड पर ही बना दिया गया है़ जनता के हित को दरकिनार कर व्यस्तम रोड को और छोटा किया जा रहा है़ इस तरह जगह-जगह पिलर बना देने से सड़क हादसे होंगे़ पिंकी ने कहा कि आम लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त स्थान में ही होर्डिंग बोर्ड का पिलर लगाया जाना चाहिए़ उन्होंने बताया कि ठेकेदार के द्वारा गड्ढा कर पिलर लगाने के बाद मिट्टी व पत्थर को रोड पर ही छोड़ दिया जा रहा है, जिससे गंदगी फैलने के साथ-साथ दुर्घटना भी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है