मरकच्चो में किरान दुकान से एक लाख नकद की चोरी
चोरों ने एक विद्यालय को भी बनाया निशाना
: चोरों ने एक विद्यालय को भी बनाया निशाना मरकच्चो . थाना क्षेत्र के बंधन चौक स्थित एक किराना दुकान में चोरी हो गयी. दुकान के शटर का ताला तोड़ दुकान से डेढ़ लाख नकद की चोरी की गयी है. इसे लेकर दुकानदार खुर्शीद आलम ने मरकच्चो थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि बंधन चौक पर उसकी किराना दुकान है. पांच जनवरी को रात नौ बजे वे दुकान बंद कर घर चले गये. सुबह जब वे दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि शटर का ताला गायब है. दुकान अंदर गये, तो देखा कि गल्ला में रखा 1,52,500 रुपया गायब है. घटना की जानकारी मिलने पर एसआई विशाल सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी ली. दूसरी ओर उत्क्रमित कन्या मवि कालीमंडा में भी चोरी हुई है. जहां चोरों ने विद्यालय के दो कमरों का ताला तोड़ वायर समेत तीन पंखे की चोरी कर ली. मामले को लेकर प्रधानाध्यापक कपिल सिंह ने मरकच्चो थाना में आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
