उपायुक्त ने झुमरी तिलैया नगर पर्षद का किया निरीक्षण

पारदर्शिता के साथ निर्धारित समय पर काम पूरा करायें

By DEEPESH KUMAR | December 6, 2025 10:55 PM

पारदर्शिता के साथ निर्धारित समय पर काम पूरा करायें

कोडरमा बाजार. उपायुक्त ऋतुराज ने शनिवार को झुमरी तिलैया नगर पर्षद के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर निर्माणाधीन योजनाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने गुमो स्थित निर्माणाधीन खेल मैदान, पार्क के अलावा टेलीफोन एक्सचेंज के समीप बन रहे फूड चौपाटी, पुरानी नगर पालिका के समीप निर्माणाधीन मार्केट कांप्लेक्स आदि को देखा और संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता के साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करें. वहीं गुमो में निर्माणाधीन पार्क की धीमी प्रगति को देख डीसी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 15 दिनों के अंदर अपेक्षित प्रगति नहीं हुई, तो संबंधित अधिकारियों और संवेदक पर कार्रवाई की जायेगी. इसके उपरांत डीसी ने चंदवारा प्रखंड के उरवां स्थित एडवेंचर पार्क समेत अन्य योजनाओं का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. निरीक्षण के उपरांत डीसी ने नगर परिषद कार्यालय में समीक्षा बैठक कर योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति से संबंधित समीक्षा की और नगर प्रशासक को दिशा-निर्देश दिया. मौके पर डीसी के अलावा नगर प्रशासक अंकित कुमार, सीओ चंदवारा अशोक कुमार भारती आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है