मतौनी की टीम बनी क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता
आजाद मैदान में पंचायत स्तरीय लीग टूर्नामेंट के फाइनल में नावाडीह बनाम मतौनी के बीच मैच खेला गया.
जयनगर. प्रखंड के तेतरौन पंचायत के आजाद मैदान में पंचायत स्तरीय लीग टूर्नामेंट के फाइनल में नावाडीह बनाम मतौनी के बीच मैच खेला गया. फाइनल मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि जिप सदस्य केदारनाथ यादव व मुखिया आशा देवी ने संयुक्त रूप से किया. मैच का आयोजन मुखिया आशा देवी के सौजन्य से हुआ. फाइनल मैच 12-12 ओवर का खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मतौनी की टीम ने 188 रन बनाये. जवाब में नावाडीह की टीम 91 रन बनाकर सिमट गयी. विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. मैन ऑफ द मैच परमानंद राणा एवं मैन ऑफ टूर्नामेंट पुरस्कार प्रवीण राणा को मिला. मौके पर वरिष्ठ नेता महावीर यादव, मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र दास, उप-मुखिया सलीम अंसारी, गुल मोहम्मद अंसारी, रामचंद्र यादव, दिवाकर राणा, राजेश यादव, दशरथ यादव, मनोज पाण्डेय, कॉमेंटेटर के रूप में इस्राइल अंसारी, मकसूद अंसारी, सलीम अंसारी थे. अंपायर राजेश दास एवं मोबीन अंसारी, जबकि स्कोरर संतोष यादव थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
