मरकच्चाे : दो हाइवा व दो ट्रैक्टर जब्त
हाइवा गिरिडीह जिला से बोल्डर लोड कर रायडीह क्रशर मंडी की ओर जा रहा था़
मरकच्चो. जिला खनन पदाधिकारी ने अभियान चला कर नवलशाही थाना भवन के समीप से बिना चालान के बोल्डर लदा एक हाइवा जब्त किया है. उक्त हाइवा गिरिडीह जिला से बोल्डर लोड कर रायडीह क्रशर मंडी की ओर जा रहा था़ जांच के दौरान हाइवा चालक द्वारा बोल्डर से संबंधित किसी प्रकार का कागजात नहीं प्रस्तुत करने पर हाइवा को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए नवलशाही थाना परिसर में रखा गया है़ वहीं मरकच्चो सीओ परमेश्वर कुश्वाहा व मरकच्चो पुलिस ने शुक्रवार की सुबह बिना चालान के गिट्टी लदा एक हाइवा व बालू लोड दो ट्रैक्टरों को जब्त किया़ जानकारी के अनुसार, हाइवा सीमावर्ती गिरिडीह जिला से बोल्डर लोड कर नवलशाही की ओर जा रहा था़ इसी दौरान थाना भवन के समीप पहले से मौजूद पदाधिकारियों ने हाइवा को रुकवा बोल्डर से संबंधित चालान की मांग की. चालान प्रस्तुत नहीं करने पर हाइवा को जब्त कर थाना परिसर में रखा गया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
