संघ शताब्दी वर्ष पर पथ संचलन का आयोजन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष उत्सव पर नगर में रविवार को पथ संचलन का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | October 6, 2025 8:46 PM

झुमरीतिलैया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष उत्सव पर नगर में रविवार को पथ संचलन का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ ग्रैंड सूर्या होटल प्रांगण से हुआ. पथ संचलन स्टेशन रोड, ओवरब्रिज, झंडा चौक, स्मार्ट बाजार, पूर्णिमा टॉकीज, सामंतो पेट्रोल पंप, महाराणा प्रताप चौक होते हुए होटल विराज तक हुआ. स्वयंसेवकों का स्वागत नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर भारत विकास परिषद, जैन समाज, अग्रवाल समाज, माहुरी समाज, प्रेरणा शाखा, मारवाड़ी महिला सम्मेलन, मोहन आधारशिला, विश्व हिंदू परिषद, पतंजलि योग समिति, मारवाड़ी युवा मंच, बिंहगम योग संस्थान, गायत्री परिवार, सांवरे कि संखिया,मातृशक्ति, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, भाजपा महिला मोर्चा सहित कई सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय सिंह थे, जबकि मुख्य बौद्धिक सत्र का संचालन प्रांत कार्यवाह संजय कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि 1925 में डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा स्थापित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उद्देश्य व्यक्ति के चरित्र निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण करना है, संघ बिना किसी स्वार्थ के राष्ट्र सेवा के कार्य में निरंतर लगा है. उन्होंने कहा कि इन पांच परिवर्तनों के माध्यम से समाज में व्यापक बदलाव लाकर राष्ट्र को सशक्त, संवेदनशील और संस्कारित बनाना ही संघ का उद्देश्य है. मौके पर विभाग संघ चालक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, सह विभाग कार्यवाह मनोज राणा, विभाग संपर्क प्रमुख रामावतार साहू, नगर संघचालक रामावतार केसरी, सह संघचालक डॉ आरके दीपक, जिला कार्यवाह मुकेश राणा, सह जिला कार्यवाह सुनील कुमार रजक, जिला संपर्क प्रमुख दिलीप कुमार सिंह, नगर विस्तारक विशाल यदुवंशी, प्रिंस राणा, विधायक डॉ. नीरा यादव, अमित कुमार, मनोज कुमार, अजय बर्णवाल, अरविंद सिंह, अनूप जोशी, मधुसूदन दारुका, चन्द्रशेखर जोशी, प्रदीप केडिया, नितेश चन्द्रवंशी, मनोज केडिया, अरुण मिश्रा, डॉ. अजय पाठक, मनोज सिंह, सुभाष मोदी, लेमांशु कुमार, अरविन्द चौधरी, राहुल जैन, बीरु यादव, संतोष सिन्हा, बिमल पचिसिया, मनोज सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, गायत्री परिवार, पतंजलि, ब्रह्मकुमारी, रोटरी क्लब, मारवाड़ी युवा मंच,आर्ट ऑफ़ लिविंग आदि संगठनों के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है