शादी का झांसा देकर छात्रा को किया गर्भवती, केस दर्ज
थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा को शादी का प्रलोभन देकर गर्भवती करने का मामला प्रकाश में आया है़ मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने मरकच्चो थाना में मामला दर्ज कराया है.
मरकच्चो. थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा को शादी का प्रलोभन देकर गर्भवती करने का मामला प्रकाश में आया है़ मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने मरकच्चो थाना में मामला दर्ज कराया है. आवेदन में मुकेश यादव (22 वर्ष) को आरोपी बनाया गया है़ पीड़िता निजी विद्यालय में आठवीं कक्षा की छात्रा है, जबकि आरोपी धान का व्यवसायी है़ आवेदन में पीड़िता के पिता ने बताया कि मुकेश ने शादी का प्रलोभन देकर सात माह पूर्व उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया था. लोक-लाज के कारण उसकी बच्ची ने किसी से इसकी चर्चा नहीं की़ इसके बाद उन लोगों की अनुपस्थिति में युवक बराबर उनके घर आता था और उनकी लड़की के साथ गलत काम करता था़ 10 मार्च को अचानक उनकी लड़की सुबह में घर से निकल गयी. खोजबीन करने पर पता चला कि मुकेश यादव उसे बहला-फुसला कर कहीं ले गया है, फिर पता चला की वह उसको तेतरौन स्थित डॉ आफताब अंसारी के झारखंड क्लिनिक में ले गया है, जहां वह भर्ती है़ सूचना मिलने पर वे लोग वहां गये तो लड़की ने रोते हुए बताया कि मुकेश यादव जबरन उससे मिलता था और शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया, जब वो गर्भवती हो गयी तो बहला-फुसलाकर उसे यहां ले आया. वहां मुकेश के माता-पिता पहले से मौजूद थे़ उक्त लोगों के साथ-साथ क्लिनिक में कार्यरत एक व्यक्ति ने उसको गर्भपात की दवा खिलाने का प्रयास किया़ दवा खाना से इंकार किया तो मुकेश और उसके माता-पिता ने काफी डरा-धमका कर दवा खिला दी़ दवा खाने के बाद उसे काफी घबराहट होने लगी और खून भी आने लगा़ इसके बाद डॉक्टर ने उसका जबरदस्ती ऑपरेशन कर दिया जो कि नवजात शिशु बच्ची अभी जीवित है़ आवेदन में बताया गया है कि जब वे युवक के पिता से मिले तो उसके पिता ने कहा कि गांव में फैसला कर लेंगे, लेकिन अगले दिन जब पुनः मुकेश यादव और उनके पिता से मिले तो उन लोगों ने उसे अपमानित करके भगा दिया़ उसके बाद जब वो क्लिनिक अपनी बच्ची से मिलने पहुंचे तो उसे वहां नहीं पाया़ उन्हें आशंका है कि साक्ष्य छुपाने को लेकर वे लोग उनकी बेटी के साथ कुछ अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं. आवेदन के आलोक में पुलिस ने कांड संख्या 21/25 दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
