505 लाभुकों का आवास स्वीकृति

उप विकास आयुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार डोमचांच में पीएम आवास योजना- ग्रामीण अंतगर्त, आवास प्लस (2.0) सर्वे कार्य, अबुआ आवास योजना, पीएम जनमन आवास योजना व मनरेगा योजना को लेकर समीक्षा बैठक हुई.

By PRAVEEN | March 21, 2025 9:21 PM

कोडरमा़ उप विकास आयुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार डोमचांच में पीएम आवास योजना- ग्रामीण अंतगर्त, आवास प्लस (2.0) सर्वे कार्य, अबुआ आवास योजना, पीएम जनमन आवास योजना व मनरेगा योजना को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसमें पीएम आवास योजना- ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवास स्वीकृति हेतु विभाग से प्राप्त लक्ष्य 1000 के विरुद्ध मात्र 505 योग्य लाभुकों का आवास स्वीकृति किया गया. समीक्षा बैठक में उपस्थित पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि आवास प्लस प्राथमिकता सूची से जांचोपरांत अयोग्य लाभुकों का नाम हटाये तथा योग्य लाभुकों का तीन दिन के अंदर शत प्रतिशत स्वीकृति कराये. आवास प्लस (2.0) अंतर्गत नये योग्य लाभुकों का पुनः सर्वे का किया जा रहा है. अब तक 2331 परिवार का सर्वे किया गया है. सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि 31 मार्च तक पंचायत अंतर्गत सभी योग्य परिवार का सर्वे कार्य पूर्ण करें. अबुआ आवास योजना अंतर्गत अबतक 336 आवास को पूर्ण किया गया है, परंतु अंतिम किश्त की राशि का भुगतान बहुत कम हुआ है. सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि अबुआ आवास पूर्णता प्रमाण पत्र निर्गत करते हुए एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित भुगतान के लिए प्रस्ताव भेंजे. प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना व आंबेडकर आवास योजना में लंबित आवास का निरीक्षण करते हुए पूर्ण कराने के लिए निर्देश दिया गया. साथ ही पीएम जनमन आवास योजना में 14 लाभुकों का आवास स्वीकृति किया गया है, परंतु अब तक मात्र दो आवास पूर्ण किया गया है. मनरेगा से मजदूरी के लिए सभी ग्राम रोजगार सेवक को एक सप्ताह के अंदर मास्टर रॉल निर्गत करने हेतु निदेशित किया गया. वहीं पुराने योजनाओं को पूर्ण करने के लिए एक सप्ताह के अंदर सभी ग्राम रोजगार सेवक व पंचायत सचिव को निदेशित किया गया. जिन पंचायत में कूप निर्माण भौतिक रूप से पूर्ण कर लिया गया हैं, उन्हें नरेगा सॉफ्ट पर पूर्ण कराये. बैठक में बीडीओ, परियोजना पदाधिकारी, कनीय अभियंता, प्रखंड समन्वयक, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, परियोजना अर्थशास्त्री, जिला समन्वयक, प्रशिक्षण समन्वयक आदि मौजूद थे. बैठक के बाद जिला स्तरीय टीम द्वारा कई पंचायतों में आवास योजना एवं मनरेगा योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है