जिले भर में धूमधाम से मनी होली

होली के त्योहार में पूरा जिला उल्लास से झूम उठा. ढोल-ताशों की धुन पर थिरकते लोग, रंगों में सराबोर चेहरे और हवा में उड़ते गुलाल ने हर गली-मोहल्ले को रंगीन बना दिया.

By PRAVEEN | March 16, 2025 9:33 PM

झुमरीतिलैया. होली के त्योहार में पूरा जिला उल्लास से झूम उठा. ढोल-ताशों की धुन पर थिरकते लोग, रंगों में सराबोर चेहरे और हवा में उड़ते गुलाल ने हर गली-मोहल्ले को रंगीन बना दिया. कोई रंगों से बचने को भाग रहा था, तो कोई पूरे जोश के साथ रंग लगाने की होड़ में था. होली के उल्लास में पूरा जिला डूबा रहा. दो दिन तक मस्ती का माहौल दिखा. इस बार होली शुक्रवार व शनिवार दोनों दिन मनायी गयी. सुबह होते ही रंगों की बौछार शुरू हो गयी और जैसे-जैसे दिन चढ़ा, मस्ती भी परवान चढ़ने लगी. सुबह 11 बजे के बाद युवाओं की टोलियां शहर की सड़कों पर निकल पड़ीं. कुछ जगहों पर कुर्ता फाड़ होली का नजारा भी देखने को मिला, जहां दोस्त एक-दूसरे के कपड़े फाड़ कर अपने ही रंग में रंगने में जुटे थे. पूरे जिले में ढोल-ताशे, झाल और डीजे की धुन पर लोग झूमते नजर आये.

होली के गीतों पर झूमे लोग

होली खेले रघुवीरा अवध में…, बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी…जैसे गीतों पर लोगों ने जमकर नृत्य किया. राजस्थानी शैली में ढप और चंग बजाकर होली मनाने वाले बुजुर्गों और युवाओं की टोली ने माहौल को और शानदार बना दिया. इससे पहले रविवार रात 11:30 बजे भक्त प्रह्लाद चौक पर भव्य होलिका दहन का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. भक्तों ने परिक्रमा कर जयकारे लगाये और प्रसाद वितरण भी किया. होली मिलन समारोह में प्रेम और भाईचारे की मिसाल पेश की. वहीं गौरी शंकर मोहल्ला स्थित श्री माहुरी भवन में समाज के लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं. समारोह में पकौड़ी और ठंडाई का विशेष इंतजाम था, जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया. होली पर हर घर में पुआ, पकौड़ी, चाट और दही बड़ा जैसे पारंपरिक व्यंजन बनाए गए, शाम होते ही लोग एक बार फिर अपने परिवार और दोस्तों से मिलने पहुंचे, अबीर लगाकर बड़ों का आशीर्वाद लिया और फिर से नाच-गाने का सिलसिला शुरू हो गया. इस दौरान होली के दौरान शहर में शांति और सौहार्द बनाये रखने के लिए प्रशासन मुस्तैद रहा, पुलिस बल जगह-जगह तैनात थे, जिससे कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है