सतगावां में नाली और गार्डवाल-सीढ़ाी निर्माण का शिलान्यास

जिप अध्यक्ष रामधन यादव व जिप सदस्य नीतू कुमारी ने संयुक्त रूप से इसका शिलान्यास किया

By DEEPESH KUMAR | January 5, 2026 9:46 PM

सतगावां. प्रखंड अंतर्गत टेहरो पंचायत के महेश्वरनाथ धाम स्थित सकरी नदी और समलडीह पंचायत के नरायडीह में अलग-अलग दो योजनाओं का शिलान्यास किया गया. जिप अध्यक्ष रामधन यादव व जिप सदस्य नीतू कुमारी ने संयुक्त रूप से इसका शिलान्यास किया. नरायडीह में 14 लाख 96 हजार 970 रुपये की लागत से नाली का निर्माण होगा. वहीं टेहरो के महेश्वरनाथ धाम स्थित सकरी नदी किनारे गार्डवाल व सीढ़ी निर्माण होगा. इसका निर्माण 10 लाख 27 हजार 900 रुपये की लागत से किया जायेगा. मौके पर जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि पंचायती राज ने गांव-देहात में विकास के द्वार खोल दिये हैं. पंचायती राज ने अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को विकास योजनाओं से जोड़ा है. उन्होंने कहा कि पंचायती राज की योजनाओं से ही गांवों की सूरत बदलेगी. जिप सदस्य नीतू कुमारी ने कहा कि नरायडीह में नाली निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिसे अब धरातल पर उतारा जा रहा है. मौके पर कनीय अभियंता मनीष पांडेय, मुखिया सदानंद कुमार, पंसस रणधीर कुमार, सांसद प्रतिनिधि विनोद यादव, धनंजय यादव, सुनील यादव, राजेश यादव, सूरज सिंह यादव, प्रदीप यादव, रंजन पाण्डेय, सकलदेव यादव, मुन्ना कुमार, सुधीर सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है