बीइइओ जगरनाथ प्रसाद को दी गयी विदाई
शिक्षक अजीत आजाद ने स्वागत गीत पेश किया.
कोडरमा. कार्यालय परिसर में समारोह आयोजित कर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जगरनाथ प्रसाद को विदाई दी गयी. शिक्षक अश्विनी तिवारी ने बीइइओ श्री प्रसाद का जीवन परिचय कराया. पूर्व निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी उमेश प्रसाद सिंह तथा सीएच स्कूल के प्राचार्य कृष्णकांत तिवारी ने उनकी कार्य कुशलता और मैनेजमेंट कौशल की प्रशंसा की. शिक्षक अजीत आजाद ने स्वागत गीत पेश किया. मौके पर शिक्षकों ने उन्हें उपहार भेंट किया. समारोह में रामचंद्र ठाकुर, मनोज चौधरिया, अजीत आजाद, विजय कुमार, कंचनलता वर्णवाल, विनोद गुप्ता, संगीता साहिनी, खालिद अनवर, अरशाद आलम, गायत्री सिंह, साधन माथुर, निशांत केतू, प्रवीण सिंह, शीला कुमारी, बसंती पांडेय, संजीत भारती, अस्मिता वर्णवाल ने भी अपने विचार रखे.
शारदा हाई स्कूल में मनी मकर संक्रांति
झुमरीतिलैया. मडुआटांड़ स्थित शारदा हाई स्कूल में मकर संक्रांति मनायी गयी. बच्चों एवं शिक्षकों ने मिलकर चूड़ा, दही ,तिलकुट का आनंद लिया और पतंग उड़ा कर उत्सव मनाया. प्रधानाचार्या बबीता पांडेय व सभी शिक्षकों ने बच्चों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं तथा मकर संक्रांति के महत्व को बताया. मौके पर सुमन सलूजा, अंजली कुमारी, निधि पांडेय, पलक कुमारी, रिमझिम यादव, पलक कुमारी, अनु कुमारी, राखी पात्रों, कंचन कुमारी, सुमित कुमार, सुजीत कुमार, पवन शर्मा, विभा देवी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
