आरक्षी के परिवार को न्याय दिलाने की मांग

साझा मंच कोडरमा का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को खालिद खलील के नेतृत्व में उपायुक्त ऋतुराज से मिला और ज्ञापन सौंपा.

By ANUJ SINGH | October 4, 2025 8:08 PM

कोडरमा बाजार. साझा मंच कोडरमा का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को खालिद खलील के नेतृत्व में उपायुक्त ऋतुराज से मिला और ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से मृतक पुलिसकर्मी मंसूर आलम अंसारी के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की. कहा गया है कि कोडरमा पुलिस चालक पद पर कार्यरत स्व मंसूर आलम अंसारी ने विभागीय पदाधिकारियों से प्रताड़ित होकर गत 30 सितंबर को आत्महत्या कर ली, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. मंच ने उपायुक्त से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने और उसके पुत्र को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी प्रदान करने साथ ही स्व मंसूर आलम अंसारी ने जिस दबाव में आकर आत्महत्या की, उसकी विस्तृत जांच कर दोषी पुलिसकर्मी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में खालिद खलील, गुलाम जिलानी, रामधन यादव, मनोज सहाय पिंकू, प्रकाश आंबेडकर, फैयाज केशर, असीम सरकार, देवनारायण यादव, मो इब्राहिम आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है