ठेकेदार को कन्याकुमारी में अपराधियों ने जिंदा जलाया
मतौनी निवासी ठेकेदार अर्जुन यादव (45) की तमिलनाडु के कन्याकुमारी में पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला देने का मामला सामने आया है.
जयनगर. प्रखंड के तेतरौन पंचायत अंतर्गत मतौनी निवासी ठेकेदार अर्जुन यादव (45) की तमिलनाडु के कन्याकुमारी में पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला देने का मामला सामने आया है. वह उद्दनगुडी स्थित एक प्लांट में ठेकेदार के रूप में काम करता था. बताया जाता है कि किसी कारण स्थानीय अपराधियों से उसकी झडप हो गयी, जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गयी. वहीं मोबाइल व पैसा छिनने के बाद पेट्रोल छिड़क कर उसे जिंदा जला दिया गया. घटना की जानकारी वहां काम कर रहे मजदूरों ने मृतक के परिजनों को दी. मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री हैं. वह दो माह पहले ही चेन्नई गया था. घटना की सूचना मिलने पर गांव में मातम का माहौल है. मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. परिजन शव लाने तमिलनाडु रवाना हो गये हैं. ग्रामीणों ने झारखंड सरकार से इस हत्याकांड की जांच कराने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. अन्यथा शव आने के बाद कोडरमा कोवाड पथ को जाम करने की चेतावनी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
