नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, मामला दर्ज

आरोपी ने चार लाख अब तक नहीं लौटाये

By DEEPESH KUMAR | January 6, 2026 9:19 PM

: आरोपी ने चार लाख अब तक नहीं लौटाये

कोडरमा बाजार. झुमरी तिलैया बजरंग नगर निवासी लक्ष्मण वर्णवाल ने जिला मुख्यालय स्थित सुंदर नगर निवासी सह पूर्व कर्मी (आउटसोर्सिंग) जिला नियोजनालय प्रेम शंकर पर नौकरी दिलवाने के नाम पर चार लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस संबंध में कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया है. आवेदन में लक्ष्मण वर्णवाल ने कहा है कि प्रेम शंकर ने मेरे पुत्र को नौकरी दिलवाने के नाम पर सात लाख रुपये लिये थे, जिसमें से तीन लाख रुपये वापस कर दिये हैं. चार लाख रुपये अभी भी बकाया है. 21 जुलाई 2025 को आरोपी द्वारा लिखित रूप से कहा गया था कि शेष चार लाख रुपये तीन महीने के अंदर दे देंगे, लेकिन अभी तक बकाया राशि नहीं दी गयी है.

घाटी के समीप ट्रक पलटा, बाल-बाल बचा चालक

कोडरमा बाजार. नौंवामाइल घाटी के समीप शकरकंद लोड एक ट्रक पलट गया. हालांकि हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया. बताया जाता है कि उक्त ट्रक कोलकाता से शकरकंद लोड कर कोडरमा के रास्ते बिहार जा रहा था. नौंवामाइल घाटी के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक को अचानक देख, चालक का संतुलन बिगड़ा और शकरकंद लोड ट्रक पलट गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है