वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार घायल

बासोडीह में बहन को छोड़कर घर लौट रहा था

By DEEPESH KUMAR | January 6, 2026 9:14 PM

सतगावां. थाना क्षेत्र के तमोलिया पुल के समीप मंगलवार की सुबह वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, पसनौर निवासी 21 वर्षीय रितिक कुमार (पिता स्व सचिन यादव) बाइक से अपनी बहन के साथ बासोडीह आया था. बासोडीह में बहन को छोड़कर घर लौट रहा था. तमोलिया पुल के समीप एक वाहन की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल कोडरमा रेफर कर दिया गया. वहां से रांची रेफर किया गया. बताया जाता है कि घायल युवक को सिर में गंभीर चोट लगी है. दुर्घटना के वाहन वाहन चालक भाग निकला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है